देवभूमि का एक और जवान देश के लिए शहीद हो गया है। नागालैंड में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में नैनीताल के रहने वाला एक और जवान शहीद हो गया है।
22 साल के यश परगाई नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक के भद्रकोट का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि कल रात को नागालैंड में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में यश परगाई शहीद हो गए।
बताया जा रहा है कि यश का परिवार दो साल से हल्द्वानी के बिठौरिया में रहता है। उसके घर पर अभी चाचा-ताऊ रहते हैं। उनके पापा नहीं है, काफी समय पर उनकी मौत हो गई थी।
यश परगाई के चार बहनें हैं, जबकि 3 भाइयों में वह सबसे छोटा था।