देहरादून। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलिन इलाके में सोमवार सुबह हुई मुठभेड़ में देहरादून के मेजर विभूति ढौंडियाल (34) शहीद हो गए हैं। उनका पार्थिव शरीर शाम को विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा। जहां सेना के जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद सेना वाहन शहीद का पार्थिव शरीर लेकर देहरादून के लिए रवाना हुआ।
डंगवाल रोड निवासी स्व. ओमप्रकाश ढौंडियाल के पुत्र मेजर विभूति कुमार ढौंडियाल सोमवार को पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए। वह 34 वर्ष के थे। गत वर्ष अप्रैल में ही मेजर विभूति का विवाह फरीदाबाद निवासी निकिता कौल से हुआ था। निकिता कश्मीर विस्थापित परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
शहीद मेजर तीन बहनों के इकलौते भाई थे। तीनों बहनें उनसे बड़ी हैं। दादी और मां को मेजर डीएस ढौंडियाल की शहादत के बारे में नहीं बताया गया था। लेकिन बाद में सेना के अफसरों ने पत्नी को शहादत की खबर दे दी।