उत्तराखंड में मौसम बिगड़ा हुआ है। ज्यादातर पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश और तूफान की खबरें हैं। मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक अगले चौबीस घंटे बेहद भारी पड़ सकते हैं। राज्य के अधिकतर इलाकों में बहुत भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है।
खराब मौसम की आशंका के चलते देहरादून में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में 08 फरवरी को कक्षा 01 से 12 तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।
टिहरी से भी खबर आ रही है कि जिलाधिकारी ने ऐसा ही आदेश जारी किया है।
अब शिक्षकों को मिलेगा सरकार से तोहफा, जानने के लिए पढें पूरी खबर ….