अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS ऋषिकेश से 49 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को निकाल दिया गया है। इस बात को लेकर लोगों में खासी नाराजगी है। बताया जा रहा है कि एम्स के निदेशक डाक्टर रविकांत ने ये आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद आउट सोर्सिंग के जरिए रखे गए 49 कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
वहीं नौकरी से हटाए जाने के बाद लोगों में गहरी नाराजगी है। हटाए गए लोगों का आरोप है कि उन्हें एम्स प्रशासन ने मनमानी दिखाते हुए हटा दिया है।
एम्स ऋषिकेश में पहले ही कर्मचारियों की कमी है ऐसे में नियुक्त कर्मचारियों को भी हटा देने से कामकाज पर प्रभाव पड़ना निश्चित है।