रुद्रपुर से बड़ी खबर आ रही है। रुद्रपुर में होने वाली पीएम मोदी की रैली रद्द हो गई है। पीएम मोदी जनसभा स्थल पर नहीं पहुंचे और दिल्ली वापस लौट गए। बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने की वजह से पीएम मोदी रुद्रपुर नहीं पहुंच पाए। बाद में पीएम मोदी ने कुछ मिनटों के लिए जनसभा को फोन से संबोधित किया।
हालांकि कुछ सूत्र ये भी बता रहें हैं कि पीएम मोदी को सुरक्षा एजेंसियों ने जनसभा करने से रोक दिया। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम की सुरक्षा बढ़ा दी गई। किसी खतरे की आशंका को देखते हुए पीएम को सुरक्षा कवच में दिल्ली वापस ले जा गया।
वहीं पीएम मोदी के रुद्रपुर में न पहुंचने से बीजेपी के नेताओं को खासी मायूसी हाथ लगी। लोकसभा चुनावों की तैयारी में लगी बीजेपी इस जनसभा से खासी उम्मीदें लगाए हुए थी।