प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही उत्तराखंड आ सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि नई केदारपुरी के में हुए कामों को देखने और उनके उद्घाटन के लिए पहुंच सकते हैं। पीएम के आने की आहट से ही उत्तराखंड सरकार सतर्क है। केदारपुरी में हो रहे कामों की ताजा जानकारी के लिए खुद मुख्य सचिव उत्पल कुमार केदारनाथ का दौरा करके लौटे हैं। माना जा रहा है कि आठ अक्तूबर को पीएम मोदी केदारधाम में भगवान केदारनाथ के दर्शन करेंगे। इस दौरान वे नई केदारपुरी का भी लोकार्पण कर सकते हैं।
VIRAL POST – बेरोजगारी से परेशान बीजेपी कार्यकर्ता ने लगा ली फांसी
केदारनाथ से कुछ ताजा तस्वीरें आईं हैं।
वहीं केदारनाथ में जिस स्थान को दिव्य दर्शन स्थल के तौर पर स्थापित किया जा रहा है, उसका काम अब लगभग लगभग पूरा हो चुका है करीब चार से पांच फीट चौड़ा मंदिर मार्ग की चौड़ाई अब 70 फीट हो चुकी है।