दो फर्जी एलआईयू कर्मियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि दोनों मुरादाबाद से देहरादून की ओर आ रही लिंक ट्रेन में यात्रियों का सामान चेक कर रहे थे।
इस दौरान वह खुद को एलआईयू कर्मी बता रहे थे। चेकिंग के दौरान अजीब हावभाव देख यात्रियों को कुछ शक हुआ। यात्रियों ने शक के आधार पर पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद जीआरपी मुस्तैद हो गई। इसी बीच यात्रियों ने इन दोनों फर्जी एलआईयू कर्मियों को पकड़ कर बैठा लिया। इस बीच आरोपियों को मुरादाबाद और नजीबाबाद के बीच यात्रियों ने पकड़ कर जीआरपी के हवाले कर दिया।