उत्तराखंड के रुद्रपुर में अर्जुन हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 22 साल के अर्जुन के नाबालिग दोस्तों ने ही बेरहमी से उसकी हत्या की थी। शराब पिलाने के बाद दो नाबालिगों ने उसके हाथ पैर पकड़े और दो ने उस पर चाकू से एक के बाद एक 22 वार किए।
हत्या के बाद चारों नाबालिग स्कूटी से अर्जुन के शव को नहर तक ले गए और उसके बाद चाकू को गदरपुर रोड पर फेंककर अपने-अपने घर चले गए। पुलिस की पूछताछ में युवकों ने बताया कि दिव्यांग युवक ने चाकू से अर्जुन के चेहरे पर 12 वार किए।
पुलिस के पूछे जाने पर हत्यारोपियों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने नानकमत्ता से चाकू मंगाए थे। शव को फाजलपुर महरौला में फेंकने की वजह यह थी कि यूपी का क्षेत्र होने से जल्द उसकी शिनाख्त न हो सके और मामला यूपी का लगे।