उत्तरकाशी में नाबालिग बच्ची के साथ रेप और उसकी हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि गांव का ही एक शख्स निकला। पुलिस ने आरोपी को परिस्थितीजन्य सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिसिया पूछताछ में अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी मृतक की बड़ी बहन को गर्दन उड़ाने की धमकी भी दे चुका है।
दरअसल बीते शनिवार को उत्तरकाशी के डुंडा ब्लाक में एक नाबालिग बच्ची की लाश मोटर पुल पर मिली थी। बच्ची के साथ रेप होने की पुष्टि मेडिकल जांच में हुई। पुलिस ने शुरुआती जांच में कुछ बिहारी मजदूरों को पकड़ा लेकिन बाद में मृतक की बड़ी बहन ने नया खुलासा कर मामले की जांच को ही मोड़ दिया। बड़ी बहन के मुताबिक गांव का ही एक शख्स जो खच्चर चलाता है वो उसे परेशान कर रहा था। आरोपी ने बड़ी बहन को साथ चलने के लिए कहा था और न मानने पर गर्दन उड़ा देने की धमकी भी दी थी। इसी धमकी से डर कर मृतक की बड़ी बहन अपने रिश्तेदार के घर चली गई।
पुलिस ने ये कहानी पता चलने के बाद आरोपी खच्चर चलाने वाले युवक को पकड़ लिया। सूत्रों की माने तो आरोपी ने अपनी गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ सबूत भी एकत्र कर लिए हैं। पता चला है कि आरोपी ने ही जांच को भटकाने के लिए बिहारी मजदूरों का नाम लिया था। फिर मुस्लिमों का नाम लेकर इस मसले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश भी गयी।
हालांकि अब जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है तो उसके बाद लोगों का गुस्सा भी शांत होने लगा है।