कर्णप्रयाग। उत्तराखंड में बढ़ते महिला अपराधों ने आखिरकार जनता की नाराजगी को सड़क पर ला दिया है। सरकार और पुलिस की लापरवाही से लोग खासे नाराज हैं। शुक्रवार को ये नाराजगी कर्णप्रयाग में दिखी। कर्णप्रयाग में एक लड़की से साथ गैंगरेप की घटना के आरोपियों को फांसी देने की मांग की जा रही है. घटना से नाराज छात्राओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है। छात्राओं ने बदरीनाथ हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. छात्राएं तीनों आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रही हैं.
आपको बता दें पुलिस ने तीनो आरोपियों को बीते दिन गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि गुरुवार को दोस्त के साथ घूमने गई एक छात्रा के साथ बुधवार को तीन लड़कों ने गैंगरेप किया था. आरोपी नगरपालिका में कूड़ा बीनने का काम करते हैं और फिलहाल हरिद्वार निवासी हैं.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गुरुवार को गिरफ़्तार कर लिया था.