अल्मोड़ा से एक दिलचस्प खबर आ रही है। दरअसल अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में डायलिसिस सेवा की एक बार फिर शुरुआत हुई है। इस सेवा का उद्घाटन होना था। लिहाजा लाल फीता लगाया गया, पूरा तामझाम किया गया। फीता काटने के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान भी पहुंचे। इसी बीच अस्पताल में कुमाऊं कमिश्नर और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सचिव राजीव रौतेला भी पहुंचे थे। राजीव रौतेला अस्पताल का मुआयना भी कर रहे थे। इसी दौरान फीटा काटने का समय आ गया।
ये भी पढ़िए – उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड खत्म करने की तैयारी में सरकार, सभी स्कूलों में CBSE बोर्ड होगा लागू
फीता काटने के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष और कुमाऊं कमिश्नर दोनों पहुंचे। प्रोटोकाल के मुताबिक विधानसभा उपाध्यक्ष का ओहदा कुमाऊं कमिश्नर से बहुत ऊपर है। इस लिहाज से फीता काटने का काम विधानसभा उपाध्य़क्ष का ही था लेकिन राजीव रौतेला ने विधानसभा उपाध्यक्ष को मौका ही नहीं दिया। राजीव रौतेला ने कैंची उठाई, फीता हाथों में लिया और काट दिया और इसी के साथ लोगों ने तालियां बजा दीं। विधानसभा उपाध्यक्ष ये सब अवाक खड़े होकर देखते रहे। उन्हें इस बात की उम्मीद न थी कि कुमाऊं कमिश्नर ऐसा भी कर सकते हैं।
त्रिवेंद्र सिंह रावत के सचिव की इस हरकत से रघुनाथ सिंह चौहान खासे नाराज और असहज हो गए। नेगी की नाराजगी का आलम ये कि उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर को प्रशासनिक अधिकारी का चोला उतारकर नेतागिरी करने की नसीहत दे डाली। अल्मोड़ा के इस घटना की खासी चर्चा हो रही है।
ये भी पढ़िए – बेटी का पहला जन्मदिन भी नहीं मना पाया ये फौजी, हो गयी मौत