चमोली : आज पौड़ी के कोटद्वार में सड़क हादसा हुआ जिसमें कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं चमोली जिले के गोपेश्वर से भी बुरी खबर सामने आई. गोपेश्वर में एक बारात में जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार चमोली के घाट विकास खंड के मटई गांव से गोपेश्वर आ रही बोलेरो बाईपास मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि इस वाहन में बाराती लोग थे जो की वाहन में नौ लोग सवार थे। जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई है।
अन्य घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा गया. वहीं मौेके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा औऱ शवों को बाहर निकाला.