चारधाम ऑलवेदर रोड परियोजना में रोड कटिंग के दौरान सात मजदूरों के मारे जाने से प्रदेश सरकार हरकत में आई है। लोक निर्माण विभाग को परियोजना के तहत उन स्थानों का तत्काल सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश दिया गया है, जहां सुरक्षा के लिहाज से ज्यादा खतरा बना हुआ है।
निरीक्षण के दौरान चिन्हित होने वाले ऐसे स्थानों पर रोड कटिंग और चौड़ीकरण के कार्य के दौरान सुरक्षा के पूरे इंतजाम कराने को कहा गया है। निरीक्षण के इस कार्य में एक भू-वैज्ञानिक व एक अधीक्षण अभियंता स्तर के सिविल अभियंता को तैनात करने के निर्देश जारी हुए हैं।
इस संबंध में शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव (लोनिवि) ओम प्रकाश ने विभाग के प्रमुख अभियंता को पत्र जारी किया। पत्र में कहा गया है कि रोड कटिंग के दौरान मलबा गिरने से दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस गंभीर और चिंताजनक स्थिति से निपटने के लिए सेफ्टी ऑडिट की प्रक्रिया का प्रावधान है।
पत्र में एक भू-वैज्ञानिक एवं कम के कम एक अधीक्षण अभियंता स्तर के एक सिविल अभियंता से तत्काल निरीक्षण कार्रवाई के निर्देश दिए। पत्र में कहा गया है कि ऑलवेदर रोड परियोजना का निर्माणकेंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा कराया जा रहा है।