उत्तराखंड को आखिरकार अपनी क्रिकेट टीम मिल ही गई है। देवभूमि की पहली क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। देवभूमि की क्रिकेट टीम की कमान रजत भाटिया के हाथों में दी गई है। टीम में 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। ये टीम 20 सितंबर को बिहार की टीम से पहला मैच खेलेगी।
पूरी टीम के नाम यहां पढ़िए –
भास्कर पिल्लई-कोच
प्रशांत पुजारा-ट्रेनर
डैनी परेरा-फिजियोथेरेपिस्ट
दीपक मेहरा-टीम मैनेजर
रजत भाटिया – कप्तान
विनीत सक्सेना
मलोलन रंगराजन
वैभव भट्ट
सौरभ रावत
शुभम नौटियाल
दीपक धपोला
सौरभ चौहान
विजय जेठी
वैभव पंवार
सनी राणा
धनराज शर्मा
करणवीर कौशल
मयंक मिश्रा
आर्य सेठी