देहरादून के एक कॉलेज में परीक्षा देने आए छात्र को नकल के आरोप में प्रिंसिपल, चेयरमैन और कॉलेज के स्टाफ ने उसे पीट दिया। इस बाबत छात्र के पिता द्वारा गढ़ी कैंट पुलिस थाने में तहरीर दी गई है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि नींबूवाला स्थित डीडी कॉलेज का एक नाबालिग छात्र निवासी गढ़ी कैंट आज बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा देने गया था। गलती से उसका फोन जेब में रह गया था। फोन स्विच ऑफ था। लेकिन फोन जेब में होने के कारण नाबालिग को छह शिक्षकों व अन्य लोगों ने पहले चांटे मारे और फिर जमीन पर लिटाकर लात-घूंसों से पीटा। आरोप है कि नाबालिग के चेहरे पर ब्लेड से और गर्दन व गाल पर नाखूनों से वार किया है।
वहीं उसे पेट्रोल डालकर आग लगाने की धमकी भी दी। पिता का आरोप है कि उनके बेटे पर जानलेवा हमला किया गया है। उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। आरोपियों में चेयरमैन जितेंद्र यादव और गौरव समेत छह लोग शामिल हैं।