राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी से शिक्षकों का स्थानांतरण किये जाने के विरोध में छात्रसंघ पदाधिकारियों व छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी है। छात्रों ने कहना है कि महाविद्यालय में पहले से ही प्राध्यापकों के 13 पद रिक्त हैं। वहीं जो शिक्षक कार्यरत हैं उनका भी स्थानांतरण कर दिया लेकिन उनके बदले कोई अन्य टीचर नहीं भेजा गया। इससे नाराज छात्रों ने शिक्षकों के स्थानांतरण को निरस्त करने की मांग की है। मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्यनरत सभी छात्र-छात्रायें छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य चौहान के नेतृत्व में महाविद्यालय पहुंचे जहां पर महाविद्यालय से जंतु विज्ञान, हिंदी, भूगोल व वनस्पति विज्ञान विभाग से एक-एक शिक्षक का स्थानांतरण किए जाने के बाद किसी अन्य की नियुक्ति न होने पर छात्र-छात्राओं ने कड़ा रोष प्रकट किया और महाविद्यालय परिसर के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर गेट के बाहर बैठ गए।
ये भी जरूर पढ़िए – हैवान बाप: 7 साल की बेटी को बेहोश कर गला रेता, तड़पती रही बच्ची
तालाबंदी कर रहे छात्र नेताओं ने कहा कि महाविद्यालय में पहले से ही भौतिक विज्ञान के 5, गणित के 02 तथा संगीत विषय का 01 पद रिक्त हैं। पूर्व में भी शिक्षकों को लेकर छात्रसंघ की ओर से किये गये आंदोलन के दौरान उच्च शिक्षा निदेशालय ने 28 सितंबर 2017 को पत्र प्रेषित किया था। जिसमें आश्वासन दिया गया था कि महाविद्यालय से प्रध्यापकों के स्थानांतरित होने पर नई नियुक्ति होने के पश्चात ही स्थानांतरित प्रध्यापकों को कार्य मुक्त किया जायेगा। इसका कोई अनुपालन नहीं हो रहा है।