देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में गैंगरेप की घटना के बाद अभिभावक बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित स्कूल से अपने बच्चों को लेकर चले गए है।डे स्कोलर्स के अभिभावकों ने भी बच्चों को निकालना शुरू कर दिया है। अभिभावकों की माने तो अगर उनके बच्चों का एक साल खराब हुआ तो वे प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे। बृहस्पतिवार को स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं खत्म होने के बाद अभिभावकों ने अपने बच्चों को यहां से हटाने का फैसला किया।इस स्कूल में 52 बच्चे बोर्डिंग में और 298 बच्चे डे स्कोलर्स हैं।
इसी बीच बाल आयोग की जांच ने भी सारी पोल खोलकर रख दी। पता चला कि यहां बच्चों की सुरक्षा को लेकर कदम नहीं उठाए गए हैं।हालांकि, कितने यहां से गए हैं इसकी पुष्टि करने के लिए स्कूल में कोई अधिकारी ही नहीं है। ज्यादातर जिम्मेदार अधिकारी वर्तमान में जेल में बंद हैं। इसके साथ ही उन्होंने साल खराब होने की दशा में प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी भी दी।