काशीपुर से बड़ी खबर आ रही है। राज्य के शिक्षा मंत्री के समर्थकों ने पुलिस कर्मियों के साथ मंत्री की मौजूदगी में धक्का मुक्की की है। खबरें हैं कि मारपीट भी हुई है। शिक्षा मंत्री के समर्थक अवैध खनन में लगे डंपरों को सीज किए जाने से नाराज थे। बताया जा रहा है कि काशीपुर थाना क्षेत्र की कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने मंगलवार तड़के ढकिया क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे कुछ डंपरों के साथ ओवरलोड डंपरों को भी सीज कर दिया।
ये भी पढ़िए – 28 साल बाद बीसी खंडूरी के घर पर फिर लहराया कांग्रेस का झंडा
इससे आक्रोशित डंपर स्वामी क्षेत्रीय लोगों और उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के साथ चौकी पहुंचे और चौकी का घेराव कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के सामने लोगों की चौकी प्रभारी से धक्का-मुक्की हुई और उनसे मारपीट की गई। हालांकि इस दौरान अरविंद पांडेय पुलिस कर्मियों को बचाने की जद्दोजहद करते रहे लेकिन कोई सुनने को तैयार न हुआ। हालात इतने बिगड़े कि चौकी प्रभारी को अपनी जान बचाने के लिए खुद को कमरे में बंद करना पड़ गया। पुलिस के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला आने पर आस-पास के थाने की फोर्स को चौकी में भेजा गया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।