देहरादून। पारिवारिक समस्याओं को लेकर तांत्रिक के पास कई महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि तांत्रिक उसे कमरे में ले गया और वहां उसे अश्लील हरकतें करने लगा।
इस पर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हुए और महिला पर ही समझौते का दबाव डालने लगे। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को की तो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
मामला पटेलनगर थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर का है। जानकारी के मुताबिक यहां एक मंदिर में रहने वाला पुजारी तंत्र विद्या का जानकार बताया जाता है। भ्रांति है कि वह तमाम समस्याओं का झाड़ फूंक कर निवारण कर देता है।
लोगों के बीच वह तांत्रिक बाबा के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में बीती 13 नवंबर को एक महिला इस तांत्रिक के पास अपनी घरेलू समस्याओं को लेकर गई थी।
आरोप है कि तांत्रिक ने उसे कुछ ताबीज आदि देने के नाम पर कमरे में बुलाया और उससे छेड़छाड़ करने लगा।
महिला ने बाहर आकर शोर मचाया तो वहां क्षेत्रीय लोग भी एकत्र हो गए। लोगों ने तांत्रिक को कुछ कहने के बजाय महिला पर दबाव डाला कि वह समझौता कर ले।
इस पर तांत्रिक भी बार-बार महिला को जादू टोने करने की बात कहकर भयभीत करने लगा। महिला ने मंदिर समिति के लोगों से भी शिकायत की मगर उसकी वहां भी सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में उसने पटेलनगर पुलिस को तहरीर दे दी।
प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर शुक्ला पंडित नाम के कथित पुजारी व तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है, फिलहाल वह फरार बताया जा रहा है।