No Result
View All Result
देहरादून: साल का पहला दिन उत्तराखंड शिक्षा विभाग के लिए बेहद खास रहा. सालों से खाली पड़े शिक्षकों के पदों को 1 जनवरी को भर दिया गया. शिक्षा विभाग ने करीब 4278 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी सूची जारी कर दी है. खास बात ये है कि इन अतिथि शिक्षकों को फौरन नियुक्ति लेकर छुट्टियों में ही बच्चों को पढ़ाने के आदेश भी दे दिए गए हैं यानी सर्दियों की छुट्टियों में भी छात्रों को पढ़ाने के लिए ये टीचर पहुंचेंगे।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की मानें तो सरकारी स्कूलों के बच्चे छुट्टियों में भी परीक्षा की तैयारी करते दिखाई देंगे. खासकर बोर्ड परीक्षाओं के छात्रों को छुट्टियों के दौरान भी स्कूल में विशेष क्लासेज दी जाएंगी. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के आदेश के बाद नियुक्ति पाने वाले अतिथि शिक्षकों को छुट्टियों में ही बच्चों को ट्यूशन देने के आदेश दिए गए हैं.
बता दें कि उत्तराखंड में 4509 प्रवक्ता तो एलटी पदों पर 3079 शिक्षकों के पद खाली थे. जिन्हें भरने के लिए विभाग ने शिक्षकों के प्रमोशन समेत अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की है. अतिथि शिक्षकों में कुल 4278 नियुक्ति की गयी है. शिक्षा विभाग में इतने बड़े फैसले के बाद ना केवल खाली पड़े स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती जिससे छात्रों को काफी हद तक राहत मिलेगी.
No Result
View All Result