खबरदेवभूमि.कॉम के सभी पाठकों का दिल से शुक्रिया। इस प्यार और अपनेपन के लिए आप सभी का टीम खबरदेवभूमि की ओर से बहुत आभार। लॉचिंग के महज कुछ दिनों के भीतर हमें अपनाने और हमारी वेबसाइट पर आने के लिए हम देवभूमि के पाठकों के आभारी हैं। पाठकों के प्यार का ही नतीजा है कि हमारे फेसबुक पेज की पहुंच महज कुछ दिनों में एक लाख का आंकड़ा पार कर गई। आमतौर पर सीमित संसाधनों में बेहत संतुलित रूप से कार्य करने वाली वेबसाइट्स के लिए ये दुरूह लक्ष्य होता है लेकिन खबरदेवभूमि के पाठकों के प्यार ने हमें हमारे लिहाज से शिखर पर पहुंचा दिया। हम यहां स्क्रीन शॉट साझा कर रहें हैं।
फेसबुक पेज की पहुंच एक लाख से ऊपर तो पहुंची ही खबरों को www.khabardevbhoomi.com पर पढ़ने आने वाले पाठकों की संख्या में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। पाठकों की संख्या में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है। हम पूरी कोशिश कर रहें हैं कि उत्तराखंड के सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक पहलुओं को एक नए नजरिए से डिजिटर मीडियम में देश और राज्य के सामने ले कर आएं। आप सुधि पाठकों की प्रतिक्रियाओं और सुझावों की बदौलत हमें राह तय करने में सुविधा होगी।
आखिर में आप सभी को जश्न ए आजादी की शुभकामनाएं।
हमें आपके सुझावों का इंतजार रहेगा। हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और हमारा उत्साहवर्धन करें।