उत्तरकाशी। नगर पालिका बड़कोट में अध्यक्ष पद के लिए घोषित भाजपा प्रत्याशी जशोदा राणा का नामांकन आरओ (एसडीएम) अनुराग आर्य ने रद कर दिया है। अब भाजपा ने निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णा राणा पर दांव खेला है।
नगर पालिका क्षेत्र की मतदाता सूची में जशोदा राणा का नाम दर्ज न होने के कारण यह कार्रवाई हुई है।
नगर पालिका बड़कोट में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने उत्तरकाशी की जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा को प्रत्याशी बनाया था। जशोदा राणा ने अपना नाम कंसेरू गांव से हटाने और नगर पालिका बड़कोट में जोड़ने के लिए आवेदन किया।आयोग ने कंसेरू गांव से तो नाम हटा दिया, लेकिन देहरादून सीमाद्वार क्षेत्र में जशोदा राणा का नाम पहले से ही दर्ज होने के कारण आयोग ने बड़कोट में नाम दर्ज करने से इनकार कर दिया। इसके बाद जशोदा राणा हाईकोर्ट गई, लेकिन हाईकोर्ट ने भी जशोदा राणा की याचिका को खारिज किया।
इसके बाद बड़कोट में आरओ अनुराग आर्य ने भाजपा प्रत्याशी जशोदा राणा का नामांकन रद कर दिया। इस कार्रवाई के बाद बीजेपी खेमा परेशान है। उसने पहले ही एक बाजी हार दी।