रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को चुन चुन कर उत्तराखंड से निकालने का खुला ऐलान करने वाले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को अब कांग्रेस की ओर से एक नई चुनौती मिल गई है। इसे चुनौती से अधिक कांग्रेस का सीएम रावत पर पलटवार कहा जा सकता है। दरअसल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने ऐलान किया है कि पुलिस की जो टीम रोहिंग्या और अवैध बांग्लादेशियों को बाहर करेगी वो उसे पांच पांच हजार का इनाम देंगे। सूर्यकांत धस्माना ने कहा है कि बीजेपी सरकार रोहिंग्या और अवैध बांग्लादेशियों के मुद्दे पर राज्य की जनता को गुमराह कर रही है। सूर्यकांत धस्माना के कहने के माएने कुछ ऐसा इशारा कर रहें हैं मानों उनके मुताबिक राज्य में ऐसा कोई अवैध घुसपैठिया हो ही नहीं। धस्माना ने सरकार को चुनौती दी है कि अगर राज्य में कोई अवैध घुसपैठिया है तो उसे बाहर निकाले वरना झूठ न बोले।
ये भी जरूर पढ़िए – उत्तराखंड से अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को निकालना क्या इतना आसान है जितना बयान देना?
आपको बता दें हाल ही में खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने इलाके में अवैध घुसपैठियों का मसला उठाया था। चैंपियन ने दावा किया था कि हरिद्वार और रुड़की के इलाकों में ऐसे अवैध घुसपैठियों की आमद बढ़ रही है और वो नए इलाकों में बस रहें हैं। इस बयान के कुछ दिनों बाद ही सीएम त्रिवेंद्र रावत ने ऐलान किया है कि एक एक अवैध घुसपैठिए को चुन चुन कर बाहर निकाला जाएगा। हालांकि ये काम इतना आसान नहीं होगा। फिर अब सूर्यकांत धस्माना की चुनौती के बाद अब देखना होगा कि पुलिस कितने घुसपैठियों को बाहर निकालती है।