अगर आप पॉलिथीन का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए। आज से उत्तराखंड में पॉलिथिन पर पूरी तरह से रोक लग गई है। ऐसे में अगर कोई पॉलिथीन का इस्तेमाल करते पाया गया तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पॉलिथिन बैन पर कहना है कि पॉलिथिन से पर्यावरण को काफी नुकसान होता है इसकी वजह से जगह-जगह गंदगी फैलने के साथ ही कई और नुकसान पर्यावरण को होता है। इसको ध्यान में रखते हुए 31 जुलाई के बाद से राज्य में पूरी तरह से पॉलिथिन पर रोक लग जाएगी और पॉलिथिन के प्रयोग पर जुर्माना लगाया जाएगा। दुकानदारों पर 5000, ठेली वालों पर 2000 रुपये औऱ पब्लिक पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा।
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने ये भी कहा कि पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने में भी सरकार के इस फैसले से काफी मदद मिलेगी। सीएम रावत ने जनता से सहयोग की अपील की है साथ ही पालीथीन के प्रयोग को बंद करने के लिए अन्य लोगों को जागरुक करने के लिए भी कहा है।