अपने 17 साल के बेटे को पाने के लिए एक पिता को जंगल में धरने पर बैठने पर मजबूर होना पड़ा है। लापता लड़का 12वीं का छात्र है। आरोप है कि तमाम साक्ष्यों के बावजूद पुलिस कुछ नहीं कर रही है। छात्र का स्कूटर व मोबाइल शक्ति नहर के बैराज के पास मिला है।
पिता ने बताया कि 13 फरवरी को उनका बड़ा बेटा जय दोपहर करीब साढे़ 12 बजे स्कूटर से कहीं गया था, जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। इस पर संजय तुरंत बेटे की खोज में निकल गए। उन्होंने बताया कि उसकी लोकेशन कुल्हान के आसपास शक्ति नहर के किनारे मिली।
उन्होंने कहा कि वे बार-बार बेटे को मैसेज कर रहे थे। इसी दौरान वे उसे तलाशते हुए गफलत में पोंटा की ओर निकल गए। वहां से वापसी में जय का स्कूटर शक्ति नहर के किनारे खड़ा हुआ मिला था। उसका मोबाइल भी स्कूटर में ही रखा था। यह देखकर संजय और घबरा गए। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल विकासनगर कोतवाली की कुल्हान पुलिस चौकी को दी। वहां से आश्वासन मिलने पर वे घर लौट आए।
शहीद मेजर के कानों में पत्नी ने बोला ‘आई लव यू’ और ताबूत से लिपट गई
पिता संजय का आरोप है कि अगले दिन भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वे चौकी गए तो उन्हें फिर आश्वासन देकर लौटा दिया गया। इसके बाद वे खुद ही अपने बेटे की तलाश में जुट गए। संजय जुयाल ने बताया कि उनके साथ एक दिन भी पुलिस का कोई जवान नहीं गया है। बताया जा रहा है कि जय के साथ-साथ पड़ोस की रहने वाली एक किशोरी भी लापता है। वह 11वीं कक्षा की छात्रा है।