देहरादून। धनौल्टी से मसूरी की ओर आ रही एक कार शुक्रवार की सुबह गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक एक आई20 कार धनौल्टी-मसूरी मार्ग से पीपीसीएल के समीप करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में 4 लोग सवार थे। जिसमें से 3 की मौके पर मौत हो गई है।
वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सेंट मैरीस हॉस्पिटल भर्ती कराया है। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि की है
बताया जा रहा है कि चारों युवक दिल्ली के रहने वाले हैं और सुबह के समय धनोल्टी से मसूरी की ओर आ रहे थे कि तभी अचानक से कार अनियंत्रित हो गई और लगभग 500 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिसए 108 एंबुलेंस और फायर सर्विस मौके के लिए रवाना हुई। और खाई में से घायल युवक को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
मृतकों के नाम:
सूरज रावत पुत्र मदन सिंह रावत, निवासी लक्ष्मी नगर दिल्ली, उम्र 21 साल
प्रिंस तंवर पुत्र बिट्ट तंवर, निवासी लक्ष्मी नगर दिल्ली, उम्र 24 साल
मन्नु, निवासी लक्ष्मी नगर दिल्ली
मन्नु, निवासी लक्ष्मी नगर दिल्ली
घायल:
राहुल रावत पुत्र राजेंद्र सिंह रावत, निवासी लक्ष्मी नगर दिल्ली, उम्र 19 साल
राहुल रावत पुत्र राजेंद्र सिंह रावत, निवासी लक्ष्मी नगर दिल्ली, उम्र 19 साल