हालांकि कांग्रेस ने अभी तक लोकसभा चुनावों के लिए उत्तराखंड में अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नैनीताल से टिकट पक्का माना जा रहा है। कांग्रेस के सूत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक हरीश रावत का नैनीताल से टिकट पक्का हो गया है और इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है। उम्मीद है कि शुक्रवार शाम तक ये घोषणा भी हो जाएगी।
ये भी पढ़िए – 23 मई के बाद बीजेपी मनाएगी 3 दिनों तक होली- त्रिवेंद्र रावत
माना जा रहा है कि हरीश रावत की पसंद पर ही उन्हें ऩैनीताल से टिकट दिया जा रहा है। कांग्रेस आलाकमान ने सियासी गुणा भाग लगाकर नैनीताल से हरीश रावत के टिकट पर मुहर लगाई है। वहीं कांग्रेसी सूत्रों की माने तो नैनीताल सीट से हरीश रावत मजबूत कैंडिडेट के तौर पर भी माने जा रहें हैं क्योंकि उनके सामने उनसे सियासी परिपेक्ष्य में कम अनुभवी अजय भट्ट बीजेपी के टिकट पर हैं।
हालांकि हरीश रावत के लिए भी ये सीट निकालना आसान नहीं होगा। हरीश रावत 2017 के विधानसभा चुनावों में दो सीटों से चुनाव लड़े थे और दोनों ही सीटों पर हार गए थे।