आखिरकार राज्सभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों का परिणाम अब सामने आने का वक्त मुकर्रर हो ही गया है। देहरादून से काठगोदाम के बीच नई ट्रेन को 25 अगस्त को पूर्वाह्न ग्यारह बजे हरी झंडी दिखाई जाएगी। रेल मंत्री पियूष गोयल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को रवाना करेंगे। इस दौरान काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे और ये दोनों भी हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन का नाम होगा नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस।
ये ट्रेन गढ़वाल और कुमाऊं की कनेक्टिविटी को और बेहतर करेगी। ये ट्रेन सप्ताह में पांच दिन (रविवार, गुरुवार को छोड़कर) सुबह पांच बजकर 10 मिनट पर चलकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर देहरादून पहुंचेगी। जबकि शाम चार बजकर 15 मिनट पर देहरादून से चलकर ये ट्रेन रात ग्यारह बजकर 50 मिनट पर काठगोदाम पहुंचेगी।
इस संबंध में औपचारिक पत्र भी पियूष गोयल ने अनिल बलूनी को भेज दिया है। अनिल बलूनी के ही प्रयासों से ये ट्रेन चली है।