रेलवे ने देहरादून से काठगोदाम के लिए चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी के समय में बदलाव किया है। अब यह ट्रेन देहरादून से आधा घंटे पहले शाम 3.45 बजे रवाना होगी। पहले इसका समय दून से चलने का समय 4.15 बजे निर्धारित था।
वहीं, काठगोदाम से चलने का समय 15 मिनट बढ़ाया गया है। नई समय सारिणी दो अप्रैल से लागू होगी। उधर, रेलवे ने जनता एक्सप्रेस को 15 अप्रैल तक निरस्त किया है। जबकि उज्जैन एक्सप्रेस दो अप्रैल मंगलवार से शुरू होगी।
देहरादून से काठगोदाम के लिए नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस (14120) अब शाम को 3.45 बजे रवाना होगी और रात 11.35 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन के समय में बदलाव किया है।
ये भी पढ़िए – SPECIAL- पढ़िए कौन हैं कर्नल कोठियाल जिन्होंने पुलवामा में आतंकियों को मारा और गोलियां खाईं