मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में घुसपैठ को सहन नहीं किया जाएगा। चाहे कोई बांग्लादेशी हो या रोहिंग्या मुसलमान, उन्हें तलाश करके सीमाओं से बाहर किया जाएगा। मुख्यमंत्री प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने रुड़की में 400 संदिग्ध घुसपैठियों की जानकारी के सवाल पर सरकार का इरादा जाहिर किया कि घुसपैठ को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
VIRAL POST – उत्तराखंड के रास्ते भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिक
उत्तराखंड सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण और संवेदनशील है। यह सरकार ही नहीं प्रदेश की जनता भी समझती है। जनता से अपेक्षा है कि उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति लगता है तो वे इस बारे में सरकार को सूचित करें। उन्होंने कहा कि यह सूचना सीएम एप पर भी दी जा सकती है। घुसपैठ की सूचना सही पाए जाने पर सरकार एक-एक को चुन-चुन कर बाहर खदेड़ेगी।
चैंपियन ने उठाया था मामला
भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने सबसे पहले हरिद्वार जनपद में रोहिंग्या मुसलमानों की घुसपैठ का मामला उठाया था। चैंपियन का कहना था कि जिले में रोहिंग्या मुसलमानों की घुसपैठ होने की आशंका है और पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए। उन्होंने प्रमुख सचिव गृह आनंद बर्द्धन से मुलाकात कर इसकी सूचना दी थी। उनकी सूचना पर खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई थी। बुधवार को अमर उजाला ने हरिद्वार जिले में 400 संदिग्धों के खुफिया विभाग के राडार पर होने का खुलासा किया। जांच में विभाग ने संदिग्धों की सूची तैयार की है, जो लक्सर, मंगलौर, ज्वालापुर, भगवानपुर व हरिद्वार समेत कई इलाकों में रह रहे हैं।
देखिए वीडियो –
https://www.facebook.com/Khabardevbhoomi/videos/1124872211003042/