उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक गाने में झोंपू कहकर संबोधित करने वाले गायक पवन सेमवाल ने मुकदमा दर्ज होने के बाद अब माफी मांग ली है। पवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पवन अपने गाने के शब्दों और गाने के यूट्यूब के लिए बनाए गए वीडियो में कुछ आपत्तिजनक तस्वीरों के होने पर माफी मांगते हुए दिख रहें हैं। पवन सेमवाल खुद मान रहें हैं कि कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें वीडियो में लगा दी गईं हैं।
ये भी पढ़िए – उत्तराखंड में अब हर नागरिक की सेहत पर होगी सरकार की नजर
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करिए, हमारे फेसबुक पेज पर ये वीडियो देखिए और हमारे पेज को लाइक और फॉलो करना न भूलें।
https://www.facebook.com/Khabardevbhoomi/videos/2136140019943198/
सीएम को झोंपू कहने वाल गायक ने मांगी माफी…
Posted by Khabar Devbhoomi on Thursday, 6 September 2018