ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में भाजपा के युवा नेता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भाजपा नेता का नाम आशीष शर्मा उर्फ आशु था औऱ वह भाजपा सोशल मीडिया सेल के काशीपुर विधानसभा क्षेत्र सह प्रभारी था। अमर उजाला की खबर के अनुसार आवास-विकास कॉलोनी निवासी आशीष शर्मा महुआखेड़ागंज स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। लेकिन आठ माह पूर्व उसे नौकरी से हटा दिया गया। तब से वह मानसिक रूप से परेशान था।
पिछले चार दिन से वह महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अभाविप प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार में जुटा था। आशु पर काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया के सह प्रभारी पद का दायित्व था।
शुक्रवार रात 12 बजे तक वह आवास-विकास मोड़ स्थित चुनाव कार्यालय पर देखा गया। रात करीब डेढ़ बजे वह घर पहुंचा और दोमंजिले में अपने कमरे में चला गया। रात में उसने अपने चाचा उपदेश से भी बात की और अगली सुबह अपने पैतृक गांव जाने की बात कही।
VIRAL POST – भय न भ्रष्टाचार, अबकी बार बीजेपी विधायक का अत्याचार? वीडियो तो देखिए
रात करीब तीन बजे उसकी भाभी प्रियंका बेटी को शौच कराने के लिए दोमंजिले में गई तो आशु के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और उसका शव पंखे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आशीष के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।ये भी देखिए-
https://www.facebook.com/Khabardevbhoomi/videos/1820424958033166/