बर्फबारी देखने चकराता आए दिल्ली के पर्यटक लोखंडी के पास कार समेत आठ दिन से फंसे हुए हैं। पर्यटकों ने प्रशासन से उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने की गुहार लगाई है। आठ दिनों से दिल्ली के चार पर्यटक अपने वाहन के साथ लोखंडी में फंसे हुए हैं। पिछले रविवार को दिल्ली से आए सैयद अफसान कादरी, जोएल शालोन, अधिराज व आदित्य सिंह बर्फबारी का लुत्फ लेने के लिए लोखंडी स्थित एक होटल में ठहरे थे। लोखंडी में पिछले सोमवार को हुई भारी बर्फबारी से बंद हुए मोटर मार्ग के कारण चार पर्यटक फंस गए। इस मामले में एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती का कहना है कि अभी तक मामले की जानकारी नहीं थी। अब मदद के लिए टीम भेजी जा रही है।
पर्यटकों ने बताया कि आठ दिनों वे लोग मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने उन्हें पैदल निकालने की भी कोशिश की लेकिन सड़क पर अधिक बर्फ जमी होने के कारण वे लोखंडी से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। पर्यटकों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन मार्ग खोलकर उन्हें बाहर निकालने के लिए कोई कोशिश नहीं कर रहा है। उधर, एसडीएम चकराता अपूर्वा सिंह ने बताया कि पर्यटकों को सकुशल वापस लाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।