No Result
View All Result
उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने बजट सत्र गैरसैंण में कराने का इरादा त्याग दिया है। फरवरी में होने वाला बजट सत्र सरकार देहरादून में ही कराने की तैयारी में है। इस बात का खुलासा राज्य के संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने किया है। प्रकाश पंत ने कहा है कि बजट सत्र देहरादून में ही होगा।
दैनिक समाचार पत्र ‘दैनिक जागरण’ को दिए एक साक्षात्कार में प्रकाश पंत ने कहा है कि बजट सत्र में व्यापक तैयारियों की जरूरत होती है लिहाजा उसे देहरादून में ही आयोजित किया जाएगा। हालांकि प्रकाश पंत ने इस साक्षात्कार में ये नहीं बताया है कि सत्र कब आयोजिक होगा। सत्र की तारीख का फैसला मंत्रीमंडल करेगा लेकिन ये फरवरी के अंतिम सप्ताह में होने की उम्मीद है। हालांकि प्रकाश पंत ने ये जरूर कहा है कि गैरसैंण, उत्तराखंड की आस्था से जुड़ा हुआ है।
ये पहली बार नहीं है कि बीजेपी सरकार ने गैरसैंण पर पलटी मारी है। इससे पहले भी गैरसैंण में सत्र कराने को लेकर बीजेपी बचती रही है। हालात ये हुए कि शीतकालीन सत्र को गैरसैंण में कराने को लेकर सरकार और संगठन में ही मतभेद हो गए। बाद में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को खुलेआम चेतावनी देनी पड़ गई कि सत्र कहां होगा इसका फैसला सरकार करेगी न कि संगठन। हालांकि बाद में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट भी अपने बयान से पलट गए और कहा कि वो खुद ही नहीं चाहते कि गैरसैंण में सत्र हो।
यहां ये भी याद दिलाना जरूरी है कि इसके पहले की कांग्रेस सरकार में गैरसैंण में बजट सत्र कराने का संकल्प पारित कराया गया था।
वहीं बीजेपी लगातार गैरसैंण को राजधानी बनाए जाने के लिए हरीश रावत सरकार पर दबाव बनाती रही लेकिन सत्ता में आते ही उसने गैरसैंण को भुला दिया।
No Result
View All Result