भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की मुहिम के तहत भले ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत nh 74 घोटाले की cbi जांच न करा पाएं हों लेकिन दो IAS अधिकारियों को सस्पेंड ज़रूर कर दिया है। जिन IAS अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है उनके नाम हैं – चंद्रेश यादव और पंकज पांडेय। ये दोनों ही अलग अलग समय पर उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी रह चुके हैं। SIT जांच में इन दोनों की भूमिका पर सवाल उठे हैं। आशंका है कि इन्होंने भूमि घोटाला करने वालों का साथ दिया है।
हालांकि ये दोनों ही अधिकारी अपनी भूमिका से इनकार कर चुके हैं। वहीं इस निलंबन के बाद IAS एसोसिएशन और सरकार के बीच तनाव बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है।
VIRAL POST – पहाड़ की बेटी से बदसलूकी करने वाले बीजेपी विधायक को मिली क्लीन चिट, अजय भट्ट ने बताया मामूली बात