उत्तराखंड परिवहन निगम के नियमित कर्मचारियों का दो प्रतिशत डीए (महंगाई भत्ता) बढ़ा दिया गया है। विशेष श्रेणी/संविदा चालकों का सात पैसे प्रति किमी, परिचालकों का छह पैसे प्रति किमी डीए बढ़ा है। आठ सूत्री मांगों को लेकर रोडवेज प्रबंधन और रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता में उक्त बिंदुओं समेत सभी पर सहमति बन गई। इसके बाद यूनियन ने प्रदेश में 17 अक्तूबर से होने वाला आंदोलन स्थगित कर दिया गया।
मंगलवार शाम को मुख्यालय में प्रबंधन और यूनियन पदाधिकारियों के बीच वार्ता हुई। वार्ता में आठ सूत्री मांगों पर चर्चा की गई। इसके बाद 3800 नियमित कर्मचारियों का डीए दो प्रतिशत बढ़ाने, 2800 विशेष श्रेणी/संविदा कर्मचारियों का डीए छह और सात पैसे प्रति किमी बढ़ाने, दीपावली से पहले सभी कर्मचारियों का सितंबर का वेतन जारी करने, नियमित कर्मचारियों को 6900 और विशेष श्रेणी/संविदा कर्मचारियों को 1134 रुपये बोनस दिए जाने, वर्दी का 100 रुपये प्रति माह वेतन के साथ दिए जाने, भ्रष्टाचार और अभद्रता के मामलों में नियमानुसार कार्रवाई किए जाने पर सहमति बन गई। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि मांगों पर प्रबंधन के साथ सहमति बनने पर आंदोलन स्थगित कर दिया गया है।
जल्द जारी होगा 5.5 करोड़ बकाया
उत्तराचंल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के आंदोलन की चेतावनी देने और निगम के पास विभिन्न देयकों का भुगतान करने के लिए बजट की व्यवस्था नहीं होने पर परिवहन आयुक्त शैलेश बगोली ने शासन को विभिन्न योजनाओं की बकाया राशि भुगतान के लिए 5.5 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। सूत्रों के मुताबिक उम्मीद है कि एक-दो दिन में यह बजट जारी हो जाएगा।