देहरादून । कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद करने का त्रिवेंद्र सरकार का फैसला अब जमीन पर उतर रहा है। उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार के निर्देश पर उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के 35 स्कूलों को बंद कर दूसरे स्कूलों में विलय करने का आदेश जारी कर दिया है। शिक्षा सचिव ने स्कूलों की सूची जारी कर दूसरी स्कूलों में विलय की भी सूची जारी कर दी है। 11 स्कूल ए कैटिगरी के तहत 100 मीटर की परिधि में विलय करने का आदेश जारी हुआ है,जबकि 24 स्कूल ऐसे है जिनकी छात्र संख्या 30 से कम है और उन्हें बी कैटिगिरी के तहत शिफ्ट किया गया है। आपको बता दे कि कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद करने का निर्णय त्रिवेंद्र सरकार के द्धारा लिया गया था जिसके बाद शिक्षा विभाग ने ये फैसला लिया है।
जिन स्कूलों को विलयी करण किया गया है उन्मे कुल 222 पदों को आस्थागित कर दिया गया है,जिन्मे से 23 प्रधानाध्यापक, एलटी शिक्षकों के 154 पद, कनिष्ट सहायक के 6 पद, चतुर्थ श्रेणी के 20 पद, प्रयोगशाला सहायक के 4 पद को आस्थागित कर दिया गया है। साथ ही जिन विलयी करण वाले स्कूलों में मौजूद शिक्षक और कर्मचारियों को दूसरे स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा। देखिए स्कूलों की लिस्ट –