देहरादून। उत्तराखंड सरकार अब राज्य के युवाओं को विदेश में भी नौकरी दिलाएगी। ये नौकरी उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (उपनल) के जरिए दिलाई जाएंगी। राज्य मंत्रिमंडल ने इसे विदेशों में मानव संसाधन उपलब्ध कराने वाली नोडल एजेंसी के रूप में मान्यता दे दी है।
उपनल अभी उत्तराखंड के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में भी मानव संसाधन उपलब्ध करवा रहा है। इसके एवज में उपनल को 2.5 फीसदी कमीशन मिलता है। कुछ समय पहले कई विदेशी फर्मों ने मानव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए उपनल से संपर्क भी किया था।
इनमें से ज्यादातर फर्मों ने सुरक्षा के लिए मानव संसाधन मांगा था। मर्चेंट नेवी ने भी जहाज सुरक्षा के लिए मानव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए संपर्क किया। साथ ही नौकरी पाने वालों को अपने खर्च पर ट्रेनिंग देने का प्रस्ताव भी उपनल को दिया गया था।
ये भी पढ़िए – चोरी से दूसरी शादी करने चले थे, सरेराह पिट गए दूल्हे राजा, देखिए तस्वीरें
इसके बाद उपनल ने विदेश में मानव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव तैयार किया। इसके तहत उपनल संबंधित फर्मों से अनुबंध करेगा। उसके बाद फर्मों को कार्मिकों की संख्या और पद के अनुसार वेतन का भुगतान सीधे उनके खाते में करना होगा। शनिवार को राज्य मंत्रिमंडल ने उपनल के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उपनल के जरिये विदेशों में नौकरी मिलने पर बेरोजगारों को फायदा होगा। आवेदन के लिए बेरोजगारों को उपनल से संपर्क करना होगा। नियोक्ता विदेश में उनसे किसी तरह की मनमानी नहीं कर सकेगा। उन्हें उतना ही वेतन और वही काम दिया जाएगा, जो पहले से तय होगा।
अभी कई एजेंसियां या नियोक्ता विदेश में अच्छी नौकरी देने के नाम पर दूसरा काम कराते हैं और पहले से तय वेतन भी नहीं देते। अन्य निजी नियोक्ताओं या एजेंसियों की तुलना में उपनल सबसे कम कमीशन लेगा। कई मामलों में बेरोजगार दलालों के चक्कर में फंसकर अपना पैसा लुटा देते हैं।
विदेश में भी उपनल केवल सैनिक, पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों का ही प्रयोजन (स्पांसरशिप) कराएगा। कुछ समय पूर्व हुए विवाद के बाद उपनल ने किसी भी अन्य अभ्यर्थी को प्रयोजन न देने का फैसला किया है।
जबकि केंद्रीय संस्थानों में उपनल पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों से इतर भी नियुक्ति दे सकता है। उपनल के एमडी ले.ज. पीपीएस पाहवा (सेवानिवृत्त) ने बताया कि इस संबंध में स्पष्ट गाइडलाइन अगले कुछ दिनों में जारी की जाएगी।
ये भी पढ़िए – बड़ी खबर: त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक खत्म, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर