देहरादून। शहीदों के आश्रितों को एक दिन का वेतन देने की प्राथमिक शिक्षक संघ की पहल बाद राजकीय शिक्षक संघ भी आगे आया है। संघ ने 14 फरवरी का वेतन भारत के वीरों के नाम देने का निर्णय किया है। इस बाबत सभी जिला कार्यकारिणी को निर्देश दे दिए गए हैं। 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे।
दैनिक हिंदुस्तान में छपी खबर के मुताबिक संघ अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी और महामंत्री डॉ. सोहन सिंह माजिला ने बताया कि यह धन भारत के वीरों के नाम से दिया जाएगा। सभी जिलाध्यक्ष और मंत्री सभी शिक्षकों से सहयोग राशि लेकर 28 फरवरी तक जिले के संयुक्त खाते में जमा करेंगे। इसके बाद इस धन को मुख्यमंत्री के मार्फत सीआरपीएफ को भेजा जाएगा। मालूम हो कि प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीते रेाज ही एक दिन का वेतन देने की घोषणा कर दी थी। पर, राजकीय शिक्षक संघ किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाया था। सोशल मीडिया पर सवाल उठने शुरू होने पर संघ नेतृत्व ने रविवार को एक दिन का वेतन देने का निर्णय किया।