उत्तराखंड में अफवाहों के लिए कोई जगह नहीं है। उत्तराखंड पुलिस ने अफवाहें न फैलाने और न ही उसपर ध्यान देने की सलाह दी है। साथ ही उत्तराखंड पुलिस ने साफ किया है कि अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़िए – सीएम योगी के पिता ने पूछा, कब काम आएँगी भारतीय मिसाइलें !
उत्तराखंड के डीजी अशोक कुमार ने अपने एक बयान में कहा है कि कश्मीरी छात्रों को लेकर कुछ लोग उत्तराखंड में अफवाहें फैलाने की कोशिश कर रहें हैं। डीजी अशोक कुमार ने साफ किया है कि सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी टिप्पणी न की जाए जिससे उत्तराखंड में लोगों का आपसी सौहार्द खत्म हो।
ये भी पढ़िए – उत्तराखंड के लाल का पार्थिव शरीर लाया गया दून, कल सुबह दी जायेगी अंतिम विदाई…
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कुछ कश्मीरी छात्रों ने पहले पुलवामा हमले को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद कई हिंदुवादी संगठनों ने कश्मीरी मुस्लिम छात्रों को देहरादून से निकालने के लिए हंगामा शुरु कर दिया था। इसके बाद कश्मीरी छात्रों के खिलाफ कई मैसेज भी वायरल होने लगे थे।