उत्तराखंड में एक तरफ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के भाई और भतीजे का खनन माफियाओं के लिए काम करने का वीडियो वायरल होता है तो दूसरी ओर खनन के कारोबारियों की रंजिशों में खुलेआम गोलियां चलने का वीडियो वायरल होता है। हालांकि सरकार का दावा है कि सबकुछ ठीक है लेकिन वायरल वीडियो देखकर पता चलता है कि हालात कभी भी बेहद खतरनाक हो सकते हैं।
उत्तराखंड में आज सुबह से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स हवा में पिस्टल लहराते हुए फायरिंग कर रहा है। ये वीडियो यूएस नगर के बाजपुर का है। पिस्टल लहराने वाला शख्स एक खनन कारोबारी है और खबरों के मुताबिक वो खनन माफिया से बचने के लिए हवा में फायरिंग कर रहा है।
बताया जा रहा है कि 26 जनवरी को देवभूमि स्टोन क्रशर पर खनन माफिया रेत बेचने पहुंचे। खनन कारोबारी ने बिना रॉयल्टी चुकाए रेत लेने से मना कर दिया। खनन माफिया इतने हौसला बुलंद थे कि उन्होंने गोलबंद होकर खनन कारोबारी के कर्मचारियों पर हमला कर दिया।
खनन माफिया से बचने के लिए आखिरकार कारोबारी ने अपनी पिस्टल निकाल ली और हवा में फायर कर अपनी और अपने कर्मचारियों की जान बचाई।
बाद में पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने मामले में नामजद 6 में से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
हालांकि ये घटना अपने आप में कई बड़े सवाल पैदा करती है। त्रिवेंद्र रावत सरकार लगातार खनन के काम में पारदर्शिता का दावा करती रही है। खनन माफिया के अंत का दावा भी इस सरकार में किया गया। ऐसे में खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए कि वो खनन कारोबारियों पर अवैध खनन से निकली सामग्री लेने का दबाव बनाने लगे। जाहिर है कि सरकार के दावे और जमीनी सच्चाई में फर्क है।
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/khbrdev/public_html/wp-content/plugins/jnews-jsonld/class.jnews-jsonld.php on line 263
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/khbrdev/public_html/wp-content/plugins/jnews-jsonld/class.jnews-jsonld.php on line 264
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/khbrdev/public_html/wp-content/plugins/jnews-jsonld/class.jnews-jsonld.php on line 265