उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) परीक्षा-2018 (पीसीएस-जे) के लिए बुधवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़ों को 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के बाद संशोधित विज्ञापन जारी किया गया है। अब इस विज्ञापन के तहत 10 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी आर्थिक पिछड़े की श्रेणी में हैं और पहले आवेदन कर चुके थे, उन्हें भी अलग से मौका दिया जाएगा।
ये भी पढ़िए – होलिका दहन का ये है शुभ मुहूर्त, बन रहा है विशेष योग
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के मुताबिक अभ्यर्थी 20 मार्च से 10 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें आवेदन की आवश्यकता नहीं है। आयोग के मुताबिक पहले से आवेदन कर चुके जो अभ्यर्थी आर्थिक पिछड़े (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी में आएंगे। वह वेबसाइट पर लॉगिन कर ईडब्ल्यूएस श्रेणी को चुन सकते हैं। आयोग के मुताबिक, पीसीएस-जे प्री परीक्षा की संभावित तिथि 12 मई है।
इतने पदों पर मौका
अनारक्षित : 26 पद
आर्थिक रूप से कमजोर : 03 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग : 01 पद
यहां करें आवेदन : www.ukpsc.gov.in