उत्तराखंड में मौसम बदलने वाला है। अगले तीन दिनों में भारी बारिश और बर्फबारी के आसार को देखते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शनिवार और रविवार को सभी पहाड़ी जिलों में भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है।
वहीं, गढ़वाल और कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में ओले गिरने का भी अनुमान है। आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए रहने का अनुमान है। वहीं, कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है।
शनिवार और रविवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई गई है।