उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र आज सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है। तीन दिवसीय सत्र के पहले दिन दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को श्रद्धांजलि दी गई। सदन ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी को श्रद्धांजलि दी, सदन में मौजूद विधायकों ने एनडी तिवारी से जुड़े अपने संस्मरण साझा किए।
शीतकालीन सत्र के पहले दिन अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। सत्र शुरु होने से एक दिन पहले स्पीकर प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सर्वदलीय बैठक में सत्ता और विपक्ष के सदस्यों से शांतिपूर्वक जनता से जुड़े मुद्दे उठाने की अपील की।
स्पीकर ने कहा कि पूर्व में भी विपक्ष ने सदन को शांतिपूर्वक चलाने में सहयोग किया है। सदन में हंगामा होने से जनहित के सवालों पर चर्चा नहीं हो पाती। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्दयेश ने कहा कि प्रदेश के हितों से जुड़े मुद्दों पर विपक्ष पूरा सहयोग करेगा।
उन्होंने सदन को शांतिपूर्वक चलाने की भी भरोसा दिया। संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि जनहित के सवाल पर सरकार पूरा सहयोग करेगी। राज्य के हित से जुड़े मुद्दों को ही सदन में रखा जाएगा।
ये विधेयक होंगे पेश