उत्तराखंड में छेड़छाड़ जैसे अपराध दिन- प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है । देहरादून शहर कोतवाली के बकरालवाला एमकेपी कॉलेज की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पीड़िता ने तीन पेज का सुसाइड में एक लड़के पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है ।
जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी की रहने वाली पीड़िता अपने दो भाइयों के साथ शहर में किराये के मकान में रहकर एमकेपी कॉलेज से बीए तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। बुधवार सुबह रोजमर्रा की तरह बड़ा भाई अपनी नौकरी पर और छोटा भाई स्कूल चला गया।
दोपहर ढाई बजे के करीब छोटा भाई घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने आसपास के लोगों को सूचना दी। पुलिस के आने के बाद दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर युवती का शव पंखे से लटका हुआ मिला।