रुड़की के भगवानपुर में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव हुआ है। इस पथराव में कई लोग घायल हुए हैं। वहीं पुलिस ने हमले के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
देश के अलग अलग हिस्सों में फैले सांप्रदायिक उन्माद की चपेट में उत्तराखंड भी आता दिख रहा है। रुड़की के भगवानपुर में डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव कि घटना हुई है। शोभायात्रा पर पथराव से भगदड़ मच गई। आरोप है कि छतों से शोभायत्रा में शामिल लोगों पर पत्थर फेंके गए जिससे कई लोग घायल हुए हैं।
पथराव की सूचना जंगल में आग की तरह फैली और बड़ी संख्या में आसपास के गांवों से लोग मौके पर पहुंच गए। इससे माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया।
उत्तराखंड में बड़ा हादसा, कार खाई में गिरी, चार की मौत
वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला और दोनों तरफ के लोगों को तितर बितर कर दिया। हरिद्वार ग्रामीण एसपी प्रमेंद्र डोभाल समेत भारी पुलिस बल पहुंचा।
वहीं लोग मौके पर ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जिद पर अड़ गए। हालांकि पुलिस ने सूझबूझ से काम लेते हुए माहौल को शांत कराया और स्थिती को संभाल लिया।
हालांकि इलाके में भारी पुलिसबल और पीएसी के तैनाती की गई है। अराजक तत्वों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube