WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
जोशीमठ। चमोली पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के चलते एक बड़ा खुलासा किया है। एक ही पंजीकरण नंबर PB 01A 3355 की नंबर प्लेट लगी हुयी 2 गाड़ियों को चमोली पुलिस ने धर दबोचा। बता दें कि चारधाम यात्रा के चलते गाड़ियों का ये गोरखधंधा बहुत ही तेजी ते चल रहा है।
एसपी चमोली श्वेता चौबे के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा दोनों वाहनों की खोज के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए यातायात निरीक्षक कैलाश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में बद्रीनाथ धाम से माणा तक सभी वाहनों की गहनता से छानबीन की गयी। काफी खोज करने के बाद माणा रोड की तरफ एक वाहन माणा पार्किंग में व दूसरा माणा रोड़ के पास मिला।
दुखदः नहीं रहे उत्तराखंड के युवा संगीतकार गुंजन डंगवाल, ‘चैता की चैत्वाल’ से मिला था बड़ा मुकाम
इन दोनों गाड़ियों में एक ही पंजीकरण नंबर PB 01A 3355 की नंबर प्लेट लगी हुयी थी। एक ही नंबर प्लेट होने पर संदिग्ध पाये जाने पर दोनो वाहनों व उनके चालक सुनील कुमार पुत्र करमचंद निवासी नामगढ़ पटियाला पंजाब और राकेश कुमार पुत्र धर्मचंद निवासी बजवाड़ा होशियारपुर पंजाब उम्र 42 वर्ष को थाना लाया गया।
यहां पूछताछ में पहले तो दोनों चालकों ने गाड़ी नंबर सही होने की बात कहते रहे लेकिन बाद में जैसे ही दोनों वाहनों के दस्तावेजों की गहनता से जाँच की गयी तो फर्जीवाड़े का राज खुल गया। जिसमें चालक राकेश कुमार व वाहन स्वामी चरणजीत सिंह व अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी,कूट रचनाकर व नकली दस्तावेज बनाकर 2 टेम्पो ट्रैवलर एक ही नम्बर से चला रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को गोपनीय सूत्रो से सूचना प्राप्त हुई कि दो एक ही पंजीकरण नंबर की टेम्पो ट्रैवलर जोशीमठ से बद्रीनाथ धाम की तरफ गयी है जो कि फर्जी पंजीकरण नंबर से वाहन चला रहा है ।
इसके आधार पर इनके विरुद्ध कोतवाली बद्रीनाथ में मुकदमा अपराध संख्या 05/2022 धारा 420/467/468/471/483/120B पंजीकृत कर चालक रमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा इस गैंग का पता लगाया जा रहा है कि ये देशभर में कहाँ से संचालित होता है व इसमें किस-किस की सहभागिता है जिसके लिए विवेचना जारी है ।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube