देहरादून । प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने पांचवीं निर्वाचित विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाई। उत्तराखंड में नव निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया है। इसमें कुछ सदस्यों ने संस्कृत तो कुछ ने गढ़वाली में पद गोपनीयता की शपथ लेकर इस को कुछ अलग बनाया ।
उत्तराखंड में नव निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया है। नामित प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत विधायकों को शपथ दिलाई। सबसे पहले महिला विधायकों को शपथ दिलाई गई।शपथ ग्रहण करने वाले विधायकों में सबसे पहले कोटद्वार से बीजेपी विधायक रितु खंडूड़ी को शपथ दिलाई गई। सोमेश्वर से बीजेपी विधायक रेखा आर्य, हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत, यमकेश्वर से बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट, नैनीताल से बीजेपी विधायक सरिता आर्य और देहरादून से बीजेपी विधायक सविता कपूर ने पहले शपथ ली।
ये भी पढ़िये:बंशीधर भगत ने ली पद और गोपनीयता की शपथ, शुरू हुई विधायकों की शपथ ग्रहण प्रक्रिया
वहीं, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय समेत कई विधायकों ने गढ़वाली में शपथ ली है। हालांकि तकनीकी गलती के कारण किशोर उपाध्याय को दोबारा शपथ लेनी पड़ी। दूसरी बार उन्होंने हिंदी में शपथ ली।
कोटद्वार से बीजेपी विधायक रितु खंडूडी ने गढ़वाली में शपथ ली है। वहीं, टिहरी से बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय ने भी गढ़वाली में शपथ ली है। हालांकि बाद में उन्हें हिंदी में शपथ लेनी पड़ी, क्योंकि कुछ तकनीकी गलती हो गई थी। रुद्रप्रयाग से भरत सिंह चौधरी ने और थराली से बीजेपी विधायक भोपाल राम टम्टा ने भी संस्कृत में शपथ ली है। भरत सिंह चौधरी, भोपाल राम टम्टा, प्रमोद नैनवाल, प्रेमचंद अग्रवाल और सतपाल महाराज ने संस्कृत में शपथ ली।
बता दें, आज ही शाम 5 बजे विधानमंडल दल की बैठक होगी। बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी मौजूद रहेंगे। उत्तराखंड विधानसभा में कुल 70 विधानसभा सीट हैं। 2022 चुनाव में BJP को 47 सीटें और कांग्रेस को 19 सीटें प्राप्त हुई, जबकि 4 सीटें अन्य दलों के खाते में गईं है। रेस में पुष्कर धामी ही नजर आ रहे हैं और मन जा रहा है कि सबके साथ बात करके इस पर सभी सहमति भी ले ली गयी है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube