WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
टिहरी। चंबा में एक ज्वेलर की दुकान में कुछ महिलाएं और उनके साथ एक पुरुष गहने खरीदने आये थे लेकिन डिज़ाइन पसंद न आने की बात कह कर चले गए। ज्वेलर ने ज्वेलरी में कुछ कम सामान देखा तो सीसी टीवी फुटेज खंगाला जिसमें पाया कि महिलाएं चुपके से अपनी जेब में ज्वेलरी रख रही थीं। चंबा थाना में तुरंत मालिक ने शिकायत दर्ज़ कराई और पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चला कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया ।
दिनांक 25 मार्च को चंबा स्थित आरती ज्वेलर्स में 03 महिला व 01 पुरुष द्वारा ग्राहक बनकर आने तथा ज्वेलरी खरीदने की बात कहते हुए दुकान में गले व कान के विभिन्न आभूषण देखने के पश्चात डिजाइन पसंद न आना बता कर चले जाने पर जब दुकान स्वामी द्वारा दिखाई गई ज्वेलरी को इकट्ठा किया गया तो उसमें कुछ ज्वेलरी कम पाई गई। शक होने पर दुकान स्वामी मोहित पंवार पुत्र सुमन पंवार निवासी मसूरी रोड, चंबा द्वारा दुकान पर CCTV फुटेज चेक किया तो उक्त महिलाएं ज्वेलरी चोरी कर जेब में रखते हुए दिखाई दी।
उत्तराखंड: हर्षिल पहुंचे मुख्य सचिव, पर्यटन विकास संबधी कार्यों का लिया जायजा
दुकान स्वामी ने तुरंत घटना की सूचना थाना चंबा में दी जिस पर थाना चंबा में अज्ञात अभियुक्तगणों के विरुद्ध चोरी का अभियोग पंजीकृत कर सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी। नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा घटना का शीघ्र खुलासा किए जाने हेतु C.O टिहरी महेश चंद्र बिंजोला के पर्यवेक्षण में S.H.O चंबा पंकज देवरानी के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक पुलिस_टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उत्तराखंड : शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार की घोषणा , 18 शिक्षकों चयन
गठित पुलिस टीम द्वारा CCTV फुटेज के आधार पर जनपद के थाना नरेंद्रनगर, मुनीकीरेती सहित अन्य थानों से घटना की जानकारी साझा कर अभियुक्तगणों की तलाश में जनपद स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के फलस्वरूप पुलिस द्वारा भद्रकाली के निकट एक I-20 कार DL07CL-3492 सहित चारों अभियुक्तगणों को शिकायत दर्ज़ होने के 05 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गई ज्वेलरी की शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी।