रुद्रप्रयाग। बाबा केदार की डोली अपने धाम के लिए दो मई को ऊखीमठ से प्रस्थान करेगी।द्वादश ज्योतिर्लिंगों में 11वें केदारनाथ धाम के कपाट छह मई को सुबह 6.25 बजे बृष लग्न में खोले जाएंगे। इसके बाद आराध्य की छह माह की पूजा-अर्चना धाम में ही होगी।
आपको बता दें कि ऊखीमठ का ओंकारेश्वर मंदिर वह जगह है जहां सर्दियों के दौरान भगवान केदारनाथ की पूजा की जाती है, जब क्षेत्र में बर्फबारी की स्थिति के कारण हिमालयी मंदिर के द्वार बंद रहते हैं। भगवान शिव की पंचमुखी मूर्ति 2 मई को केदारनाथ के लिए यहां ओंकारेश्वर मंदिर से फूलों से सजी एक अलंकृत पालकी में रवाना होगी।
ये भी पढ़िए :यूक्रेन के खारकीव में एक भारतीय छात्र की मौत, 4rth ईयर स्टूडेंट था नवीन, पढ़िए पूरी ख़बर …
यह डोली गुप्तकाशी, फाटा, गौरीकुंड में रात्रि प्रवास करते हुए पांच मई को केदारनाथ पहुंचेगी। साथ ही भगवान केदारनाथ के क्षेत्रपाल के रूप में पूजनीय आराध्य भगवान भैरवनाथ जी की विशेष पूजा-अर्चना एक मई की रात्रि को ही की जाएगी।
बाबा केदार की डोली प्रस्थान का कार्यक्रम
2 मई को पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से प्रस्थान करते हुए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में रात्रि प्रवास।
3 मई को विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रस्थान करते हुए फाटा में रात्रि प्रवास।
4 मई को फाटा से प्रस्थान करते हुए सोनप्रयाग होते हुए गौरीकुंड में रात्रि प्रवास।
5 मई को गौरीकुंड से प्रस्थान करते हुए जंगलचट्टी, लिनचोली, रुद्रा प्वाइंट होते हुए केदारनाथ पहुंचेगी।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube